वन रैंक वन पेंशन (OROP) सरकार का बड़ा ऐलान जल्द मिलेगा तोहफा

सरकार को याद आयी OROP लिया बड़ा फैसला, पूर्व सैनिको को मोदी सरकार ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा | पढ़िए पूरी खबर

one rank one pension, orop, bhutpurv sainik, army, indian army, ex servicemen, orop news, one rank one pension news, one rank one pension news in hindi, one rank one pension hindi news, one rank one pension lattest update, bharat sarkaar, indian govt, एक रैंक एक पेंशन, ओ आर ओ पी, ओआरओपी भूतपूर्व सैनिक, सेना, भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिक, ओरोप समाचार, वन रैंक वन पेंशन समाचार, वन रैंक वन पेंशन समाचार हिंदी में, वन रैंक वन पेंशन हिंदी समाचार, वन रैंक वन पेंशन नवीनतम अपडेट, भारत सरकार, भारतीय सरकार,

सरकार को याद आई वन रैंक वन पेंशन (OROP)

भूतपूर्व सैनिक पिछले कई वर्षो से वन रेंक वन पेंशन के लिए कई वर्षो से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस विषय पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है आपको बता दे वन रैंक वन पेंशन का मतलब होता है समान रैंक समान पेंशन जिसके लिए हमारे देश के पूर्व सैनिक आज भी अपना हक मांग रहे हैं

26 मई 2014 को BJP सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व सैनिको की मांग वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लागू करने की घोषणा की थी लेकिन पूर्व सैनिक (ex-servicemen) इसे असली वन रैंक वन पेंशन (OROP) नहीं मानते है | भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि सरकार के द्वारा हमारी असल वन रैंक वन पेंशन लागु नहीं की गयी है और जब तक असल वन रैंक वन पेंशन लागु नहीं होती तब तक पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर OROP को लेकर सरकार के सामने अपनी मांग उठाते रहेंगे |

वन रैंक वन पेंशन (OROP) का दायरा बढ़ाया

मोदी सरकार ने ली पूर्व सैनिकों की सुध वन रैंक वन पेंशन का दायरा बढ़ाया गया है जिससे कि अब 2019 से पहले जो भी सैन्यकर्मी सेना (ARMY) से सेवा निवृत हुए हैं उन्हें व उनके परिवारों को भी अब वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया जाएगा | सरकार के इस फैसले से पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है सरकार के इस फैसले से लगभग 25.13 लाख पूर्व जवानों को वन रैंक वन पेंशन (OROP) लाभ मिलेगा

वन रैंक वन पेंशन (OROP) सरकार का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक की थी जिसमे यह फैसला लिया गया है की पहले वन रैंक वन पेंशन (OROP) में वह पूर्व सैनिक शामिल थे जो 1 जुलाई 2014 से पहले सेना से सेवानिवृत हुए थे लेकिन अब इसे बढ़ा कर 1 जुलाई 2019 कर दिया गया है अब जो भी पूर्व सैनिक जो 1 जुलाई 2019 से पहले सेवानिवृत हुए हे उनको व उनके परिवारों को भी वन रैंक वन पेंशन (OROP) का फायदा मिलेगा

25 लाख पूर्व सैनिक

सरकार के इस फैसले से पहले लगभग 20 लाख पूर्व सैनिको और उनके परिवार को इस योजना का लाभ मिल रहा था लेकिन अब लगभग 4.52 लाख पूर्व सैनिक जो 2019 से पहले सेवानिवृत हुए है को सरकार के इस फैसले का फायदा होगा अब इस योजना में शामिल पूर्व सैनिको की संख्या लगभग 25 लाख हो चुकी है |

one rank one pension, orop, bhutpurv sainik, army, indian army, ex servicemen, orop news, one rank one pension news, one rank one pension news in hindi, one rank one pension hindi news, one rank one pension lattest update, bharat sarkaar, indian govt, एक रैंक एक पेंशन, ओ आर ओ पी, ओआरओपी भूतपूर्व सैनिक, सेना, भारतीय सेना, भूतपूर्व सैनिक, ओरोप समाचार, वन रैंक वन पेंशन समाचार, वन रैंक वन पेंशन समाचार हिंदी में, वन रैंक वन पेंशन हिंदी समाचार, वन रैंक वन पेंशन नवीनतम अपडेट, भारत सरकार, भारतीय सरकार,

वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर केबिनेट मंत्री का बयान

कैबिनेट बैठक में हुए इस फैसले पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पूर्व सैनिको व उनके परिवारों को जुलाई, 2019 से जून 2022 तक का एरियर दिया जाएगा जिस पर 23 हजार करोड़ खर्च होंगे

पुराने पेंशनरों की पेंशन होगी संशोधित

रक्षा मंत्रालयने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि पुराने पेंशनर्स की पेंशन में भी संशोधन किया जाएगा | पेंशन में संशोधन अब 2018 में सेवानिवृत हुए पूर्व सैनिकों की अधिकतम और न्यूनतम पेंशन के आधार पर किया जायेगा |

सेवानिवृत्ति सैन्य कर्मियों की पदवार पेंशन TABLE

पदपुरानी पेंशन
जनवरी 2016
संशोधित पेंशन
जुलाई 2019
संशोधित पेंशन
जुलाई 2021
एरियर
सिपाही17,69919,72620,39487,000
नायक18,42221,10121,9301,14,000
हवलदार20,06621,78222,29470,000
नायब सूबेदार24,23226,80027,5971,08,000
सूबेदार मेजर33,52637,6038,8631,75,000
मेजर61,20568,55070,8273,05,000
लेफ्टिनेंट कर्नल84,33095,40098,8324,55,000
कर्नल92,8551,03,7001,07,0624,42,000
ब्रिगेडियर96,5551,08,8001,12,5965,05,000
मेजर जनरल99,6211,09,1001,12,0393,90,000
लेफ्टिनेंट जनरल1,01,5151,12,0501,15,3164,32,000

Leave a Comment